कार सवार को बंदूक की नोक पर लूटा,

0
265

दिल्ली के मॉडल टाउन में लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है. घटना गुजरांवाला इलाके की है जहां रविवार तड़के बंदूक की नोक पर मर्सडीज कार सवार एक शख्स को बदमाशों ने लूट लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक वरुण नाम के एक शख्स बीती रात लगभग तीन बजे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मर्सडीज कार से घर के गेट के अंदर दाखिल हो रहे थे. वरुण जैसे ही कार की गेट खोलकर बाहर आए, तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उन्हें घेर लिया. वरुण और उनकी पत्नी को धमकाते हुए उनका कीमती सामान छीन लिया. चलते चलते बदमाशों ने यह धमकी भी दी कि पीछा करने की कोशिश मत करना वर्ना गोली मार देंगे.

वरुण और उनका परिवार इस घटना के बाद इतना डरा हुआ है कि अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहता. पेशे से बिजनेसमैन वरुण बताते हैं कि इस इलाके में लूट और चोरी की घटनाएं आम बात हो गई हैं . पुलिस इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच में जुट गई है और लुटेरों की तलाश तेज कर दी गई है.

Comments

comments

share it...