यूपी विधानसभा चुनाव – सात चरणों में पड़ेंगे वोट

0
110

उत्तर प्रदेश में चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने आज मतदान की तारीखों का ऐलान किया. इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई. यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को शुरू होगा जबकि अंतिम चरण का मतदान 8 मार्च को होगा. इसके साथ ही 11 मार्च को सभी 5 राज्यों के साथ यूपी के मतदान का परिणाम भी घोषित होगा.

पहला चरण :  73 सीट के लिए। इसमें 15 जिले शामिल हैं। 11 फरवरी को वोटिंग होगी

दूसरा चरण : 68 सीट के लिए। 11 जिले शामिल हैं। 15 फरवरी को वोटिंग होगी।

 

तीसरा चरण : 69 सीट के लिए। 12 जिले शामिल हैं। 19 फरवरी को वोटिंग होगी।

 

चौथा चरण : 53 सीट के लिए। 12 जिले शामिल हैं। 23 फरवरी को वोटिंग होगी।

 

पांचवा चरण : 52 सीट के लिए। 11 जिले शामिल हैं। 27 फरवरी को वोटिंग होगी।

 

छठा चरण : 49 सीट के लिए। 7 जिले शामिल हैं। 4 मार्च को वोटिंग होगी।

सातवां चरण : 40 सीट के लिए। 7 जिले शामिल हैं। 8 मार्च को वोटिंग होगी।

 

Comments

comments

share it...