चौक में सराफ के यहां जीएसटी की टीम का छापा,

0
14

जीएसटी की विशेष जांच शाखा ने शनिवार को चौक स्थित सराफा कारोबारी अमित ट्रेडर्स के यहां छापा मारा। यहां से साढ़े तीन क्विंटल चांदी के दस्तावेज नहीं मिलने पर इसे सीज कर दिया गया है। इसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एडिशनल कमिश्नर भूपेंद्र शुक्ल ने बताया कि हफ्तेभर से रेकी की जा रही थी। अधिकारियों ने जब दस्तावेज मांगे तो सराफ सिर्फ एक पेज का स्टॉक रजिस्टर ही दिखा सका। वहीं, चांदी का वजन करवाया तो यह 15 क्विंटल निकली। कागज न मिलने पर करीब साढ़े तीन क्विंटल चांदी को सीज कर दिया गया। इस पर साढ़े दस लाख की देयता बनाई जाएगी। अर्थदंड जमा करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Comments

comments

share it...