बुधवार देर शाम तक लगभग 1800 बूथ पर टीका लगाने की तैयारी हो चुकी थी। इसके बाद 12 और 18 फरवरी को भी फ्रंटलाइन कर्मियों का टीका लगाया जाएगा। वहीं, गुरुवार को अमेठी जिले के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप के जवानों और अफसरों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया। टीकाकरण के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को परिसर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई जिससे पूरी टीम करीब दो घंटे तक बाहर ही खड़ी रही। हालांकि, कुछ देर बाद वो टीकाकरण के लिए तैयार हो गए।
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के डीआईजी कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन लगाने की मांग कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी मशक्कत के बाद 11:15 बजे परिसर में प्रवेश की अनुमति मिली जिसके बाद जवानों व अफसरों का टीकाकरण शुरू हुआ। जिले में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, एएसपी, सीओ, इंस्पेक्टर और सिपाहियों ने कोरोना टीकाकरण करवाया। अब टीकाकरण सुचारु रूप से जारी है।