मंगलवार को हुई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) का पर्चा लीक होने की अफवाह है। राज्य के 75 जिलों में कैमरों की निगरानी में पहली बार यह परीक्षा हुई। कहा जा रहा है इसके बाद भी पर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो गया। यूपी पीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने इन अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। जो भी पेपर वायरल हो रहा है, वह गलत और फर्जी है। सोशल मीडिया में जो पर्चा वायरल हो रहा है, वह गलत है। बता दें, मंगलवार को यह परीक्षा दो पालियों में हुई।