प्रतापगढ़ : अल्ट्रासाउंड मशीन एक माह से खराब होने पर अफसरों को फटकार

0
39

महिला अस्पताल में एक माह से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने की जानकारी होने पर मंडलायुक्त भड़क गए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को फटकार लगाते हुए अविलंब मशीन ठीक कराने के लिए कहा। बृहस्पतिवार की शाम महिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त ने मरीजों को सभी सुविधाएं एक स्थान पर ही मुहैया कराने का निर्देश दिया।मंडलायुक्त संजय गोयल ने महिला चिकित्सालय के लेबर रूम, एसएनसीयू, जनरल वार्ड, स्टोर रूम, अल्ट्रासाउंड कक्ष एवं ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। सीएमएस डॉ. नीलिमा सोनकर ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 20-25 महिलाओं का प्रसव कराया जाता है। मंडलायुक्त ने अस्पताल में भर्ती मानधाता के मनेहू निवासी नूर अफरोज से अस्पताल में मिलने वाले भोजन एवं दवाओं के बारे में जानकारी ली।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देशित किया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। मरीजों को अस्पताल में ही जांच की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। जिन महिलाओं के बच्चे एसएनसीयू यूनिट में भर्ती है, उनके साथ आने वाले परिजनों के रहने एवं पानी की उचित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि पैथालॉजी से संबंधित समस्त जांचें अस्पताल में ही मरीजों को उपलब्ध कराई जाएं।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर पर्याप्त हैं, लेकिन पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है। जिस पर नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि इसकी वैकल्पिक व्यवस्था एनआरएचएम से कराई जाए। उधर, मंडलायुक्त ने पॉलीटेक्निक कॉलेज के निर्माण में सरिया और ईंट की गुणवत्ता जांची। पीली ईंट से भवन का निर्माण होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जल निगम के जेई डीके यादव को फटकार लगाई।

Comments

comments

share it...