गौरीगंज शहर के मुसाफिरखाना रोड स्थित नहर के पास विशुनदासपुर वार्ड निवासी विजय सिंह उर्फ सोनू ईंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में चंद्रशेखर केसरवानी व शुभम सिंह के साथ तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने शुभम को जहां घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था वहीं अन्य की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को गौरीगंज कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को मुख्य आरोपित चंद्रशेखर केसरवानी के क्षेत्र में होने की सूचना मिली।
बाइक सवार दो बदमाशों को आते देख पुलिस ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। आठ राउंड फायरिंग के दौरान गौरीगंज थाने में तैनात सिपाही राजेश यादव के साथ ही चंद्रशेखर केसरवानी को एक गोली लगी। इसी बीच बाइक सवार दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चंद्रशेखर को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं घायल सिपाही का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तनाव को देखते हुए अस्पताल मेंफोर्स तैनात कर दी गई है।