सीतापुर: हमलावरों ने सरेराह युवक को दौड़ाकर मारी गोलियां ,

0
134
प्रतीकात्मक चित्र

सीतापुर शहर के कोट चौराहे पर दिनदहाड़े हमलावरों ने एक युवक को करीब सौ मीटर दौड़ाकर तीन गोलियां मारी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर में उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।घटना के पीछे आशनाई का मामला बताया जा रहा है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शहर के कजियारा निवासी शिवम सिंह चौहान को बीती दोपहर बाइक सवार हमलावरों ने पक्के पुल के पास ललकार कर तमंचा तान दिया। यह देखकर शिवम पक्के पुल के पास बाइक छोड़कर कोट चौराहे की ओर भागा।

हमलावरों ने उसका पीछा कर बीच कोट चौराहे पर एक के बाद एक तीन गोलियां मारी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। हमलावर भाग निकले। जख्मी युवक को सदर अस्पताल लाया गया। वहां से उसे लखनऊ रेफर किया गया

Comments

comments

share it...