नवरात्री दिन के चलते जहाँ तरह तरह की झाकियां ,रामलीला , नाटक आदि हो रहे हैं | वहीं देवसीपुर गाँव में छोटे बच्चे भी अपनी कला का प्रदर्शन किये | इन बच्चो की कला को देखकर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पांडाल गूँज उठा | सभी लोग पांडाल में झूम उठे |
नवरात्रि में खुशियों की बहार है | इस ख़ुशी में देवसीपुर के अमन गौड़ ने देवसीपुर दुर्गा पूजा समिति में संध्या आरती के बाद नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी श्रद्धलुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया | वही हैप्पी मिश्रा ने शिव तांडव प्रस्तुत किया | इसी के साथ पूरे पांडाल में जयकारे गूंजने लगे।
इस मौके पर देवसीपुर के दुर्गापूजा समिति के सदस्य सीताराम वर्मा ,कमलेश वर्मा ,राहुल वर्मा ( कल्लू ) ,रमेश वर्मा, सूरज प्रजापति , श्यामशंकर मिश्रा ( नन्हकू मिश्रा ) और समस्त ग्रामवासी और क्षेत्र वासी मौजूद रहे |
NEWS EDITOR ANURAG MISHRA ( VIKAS )