लखनऊ। न्यू टीजी हॉस्टल में एमबीबीएस 2014 बैच के इंटर्न छात्र रह रहे हैं। यहां नर्सिंग छात्र भी रहते हैं। हॉस्टल के अंदर मेस का संचालन हो रहा है। यहां करीब 500 छात्र खाना खाते हैं। शुक्रवार को बैंगन की सब्जी में कीड़े मिलने पर छात्रों ने ऐतराज जताया। इस बात को लेकर जमकर बवाल हुआ। इसके बाद भी उन्हें वही सब्जी खाने के लिए विवश किया गया। इस दौरान ज्यादातर छात्रों ने खाना नहीं खाया। अगले दिन भी खाने की गुणवत्ता बहुत खराब रही। इससे गुस्साए छात्रों ने खाना खाने से मना कर दिया। इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। इस पर छात्रों ने केजीएमयू प्रशासन से लिखित शिकायत की है।
छात्रों का आरोप है कि पानी भी गंदा था। शिकायत करने पर मेस संचालक ने धमकी दी। इतना ही नहीं उन्हें डंडे भी दिखाए गए और फेल कराने की धमकी भी दी गई। उन्होंने बताया कि करीब एक माह से खाने की गुणवत्ता खराब कर दी गई है। चावल और दाल में कंकड़ मिले होते हैं। उन्हें खाया नहीं जा सकता है। छात्रों का आरोप है कि एक पीस बैंगन की सब्जी में चार से पांच कीड़े थे। इससे लगता है कि छंटनी के बाद हटाए गए खराब बैगन खरीदकर उसकी सब्जी बनाई गई।
छात्रों की शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। खाने की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। मेस संचालक से बात की गई है। छात्रों द्वारा उपलब्ध कराई गई फोटो की भी जांच कराई जा रही है।